हल्द्वानी: उत्तराखंड अवैध नशा का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है. हल्द्वानी में स्मैक तस्करी बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिस इस दिशा में लगातार कार्रवाई भी कर रही है और पुलिस को इस दिशा में कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामला नैनीताल के हल्द्वानी (smack smuggling in Haldwani) का है. यहां पुलिस ने 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक व्यक्ति (Haldwani drug smuggler arrested) को गिरफ्तार किया है.
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 107 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम नासिर उर्फ गुड्डू है, जो यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है.