रामनगर:पुलिस जिलेभर में नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में SI अनिल आर्या ने शनिवार की रात पुलिस की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
SSI जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि SI अनिल आर्या ने शनिवार की रात पुलिस टीम के साथ काशीपुर रोड स्थित ऑक बर्ड्स स्कूल के पास चेकिंग अभियान चलाया था. तभी एक ऑटो काशीपुर की तरफ से आता दिखाई दिया. इस दौरान पुलिस ने ऑपो को रुकने का इशारा किया, जिसपर ऑटो चालक ने थोड़ी दूरी पर वाहन रोकर भागने लगा.