हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को अंग्रेजी ब्रांड के 10 पेटी शराब मिली है, जिसे वो बोलेरो में लेकर जा रहा था. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चुंगी के पास बोलेरो वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने वाहन रोकने की उसकी स्पीड बढ़ा दी. हालांकि आरोपी ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाया और पुलिस ने जैसे-तैसे उसे पकड़ लिया.
पढ़ें-रुड़की के गंगनगर में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
कार से कर रहे थे तस्करी, 10 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - तस्कर को गिरफ्तार किया
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पंकज बिष्ट है, जो भीमताल का रहने वाला है. आरोपी को काठगोदाम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Etv Bharat
आरोपी के गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. आरोपी का नाम पंकज बिष्ट निवासी पदमपुरी भीमताल है, जो शराब को तस्करी कर पहाड़ को ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि वो शराब को कम दामों में खरीदकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किया है.