उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला, आरोपी दोस्त गिरफ्तार - रामनगर न्यूज

objectionable photo of minor girl viral in Ramnag रामनगर में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक नाबालिग लड़की का ही दोस्त है. उसी ने धोखे से नाबालिग का विश्वास जीतकर उसकी आपत्तिजनक फोटो ली थी. फिर ये फोटो दोस्तों को सेंड कर दी थीं, जिससे वो फोटो वायरल हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 3:11 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो लेकर उन्हें अपने दोस्तों को दिया, जिसके बाद वो फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

दरअसल, नाबालिग लड़की और आरोपी दोनों दोस्त थे. दोनों एक-दूसरे के साथ वीडियो चैट करते थे. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की का वीडियो चैट पर बात करते हुए कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए. आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो से न सिर्फ उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि उन फोटो को अपने दोस्तों को भी सेंड किया, बाद में वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
पढ़ें-झूठे मुकदमे में फंसाने वाली महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा प्रकरण

पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद यह मामला अब कोतवाली पहुंचा. मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम कृष्णा है. उसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अलावा कई अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें-देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी वकील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details