उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में मृतकों को जिंदा दिखा कर हड़प ली पेंशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Nainital Kushyakatauli Pension Case

नैनीताल कुश्याकटौली में तैनात लेखाकार ने 7 मृतकों को जीवित दिखाकर उनकी पेंशन अपने परिवारजनों के नाम कर ली. घोटाला उजागर होने के बाद सहायक लेखाकार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

nainital
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 22, 2022, 9:20 AM IST

नैनीताल:कुश्याकटौली में तैनात लेखाकार पर 13 लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. गबन के मामले में सहायक लेखाकार हिमानी वाल्मीकि ने संजय कुमार के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही थी.

गौर हो कि कुश्याकटौली उपकोषागार की सहायक लेखाकार हिमानी वाल्मीकि ने लेखाकार संजय कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी स्टाफ हाउस, मल्लीताल, नैनीताल के खिलाफ राजकीय धन के गबन करने की तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि संजय कुमार कुश्याकटौली में लेखाकार पद पर कार्यरत है.

पढ़ें-टिहरी: किसान पेंशन योजना में गड़बड़झाला, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग

आरोप है कि संजय कुमार ने पेंशन पटल पर कार्य कर मृतक पेंशनरों के नॉमिनी कालम में संशोधन कर 13 लाख 66 हजार 931 रुपए की धनराशि को अपने व अपनी पत्नी नीतू आर्य के खाते में ट्रांसफर किया है. मामला उजागर होने के बाद संजय ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए गबन की धनराशि को चालान के माध्यम से राजकोष में जमा कर दिया है.

पढ़ें-Pauri Treasury Scam: पौड़ी की ट्रेजरी में भी घोटाला, 15 लाख से ज्यादा का गबन

जानकारी डाटा सेंटर देहरादून के माध्यम से मिली है. तहरीर के आधर पर कोतवाली पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ 409, 420 व 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस ने संजय को घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details