हल्द्वानी: आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर जिले के बड़े अपराधी और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करती है. जिससे कोई आपराधिक घटना न हो. इसी कड़ी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की जांच के लिए एक अभियान चलाया. जिसमें हल्द्वानी में 65 हिस्ट्रीशीटर में से 13 गायब हैं. पुलिस ने अब इन हिस्ट्रीशीटरों की तलाश शुरू कर दी है.
आखिर कहां लापता हो गए 13 हिस्ट्रीशीटर? ये भी पढ़ें:काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार
बता दें कि, पुलिस ने अभियान चलाकर क्षेत्र के 65 हिस्ट्रीशीटरों की तलाश शुरू की, जिसमें से केवल 42 हिस्ट्रीशीटरों का ही पता लग पाया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि पूर्व की घटनाओं में संलिप्त हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के दौरान 32 हिस्ट्रीशीटर अपने घरों और काम करने वाले जगह पर मिले.
जबकि 9 हिस्ट्रीशीटर अभी वर्तमान में जेल में हैं. वहीं, जबकि एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है. वहीं 13 हिस्ट्रीशीटर अपने घर पर मौजूद नहीं मिले. उन्होंने बताया कि लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.