हल्द्वानी:लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-109 आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग (Lalkuan Haldwani Highway) पर हुए गड्ढों के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. स्थानीय लोग हाईवे को ठीक करने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और डीएम से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हाईवे का निर्माण नहीं हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 8 सालों से निर्माण के लिए अधर में लटका हुआ है. कार्यदायी संस्था ने निर्माण के लिए हाईवे को जगह-जगह खोद कर छोड़ दिया है जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहा है.
हादसों को दावत दे रहा लालकुआं हल्द्वानी हाईवे, डीएम ने कंपनी को दिया निर्देश - गड्ढे लोगों के लिए सिरदर्द
लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की हालत खस्ता है. हाईवे पर गड्ढे लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि निर्माणदायी संस्था को जल्द कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. वहीं दुर्घटना होने पर निर्माणकारी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
हाईवे निर्माण में लगी दो कंपनियां पूर्व में डिफाल्टर हो चुकी हैं, लेकिन सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग हाईवे के निर्माण की सुध नहीं ले रहा है. बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग का बुरा हाल (Lalkuan Haldwani Highway Bad Condition) है. जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा सड़क हादसे का शिकार दो पहिया वाहन चालक हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को तत्काल शुरू करने की मांग उठाई है.
पढ़ें-हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, अंतिम संस्कार को आए तीन शव बहे
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि विगत कई वर्षों से सड़क की हालत खस्ता है और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि निर्माणदायी संस्था को जल्द कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. वहीं दुर्घटना होने पर निर्माणदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाली कंपनियों को डिफाल्टर घोषित करने के बाद अब नए सिरे से डीपीआर तैयार कर हाईवे के पुनर्निर्माण के लिए बजट की मांग की गई है.