हल्द्वानी:मई माह के अंतिम सप्ताह में सूरज जिस तरह के आग उगल रहा है उसने लोगों को बेहाल कर दिया है. मैदानी जिलों में पारा 40 के पार तक पहुंच गया है. तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ गई है.
दिन निकलते ही आसमान से आग बरसने लगती है. तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सुबह 10:00 बजे के बाद लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं तो वहीं दोपहर होते-होते तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जा रहा है. गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है.
लॉकडाउन की वजह से जूस और शीतल पेय पदार्थों की दुकानें बंद हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत के लिए जूस और शीतल पेय पदार्थ भी नहीं मिल पा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बाजार सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक खुल रहे हैं. हालांकि गर्मी के कारण 10 बजे के बाद लोगों की बाजार जाने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. 12 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. जहां चार-पांच दिन पहले तक बाजारों में कूलर और पखों की डिमांड नाममात्र की थी तो वहीं अब इन दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.