उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल, एसी-कूलर की बढ़ी मांग - उत्तराखंड न्यूज

आसमान से दिन में आग बरस रही है. लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलरों का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 26, 2020, 9:47 AM IST

हल्द्वानी:मई माह के अंतिम सप्ताह में सूरज जिस तरह के आग उगल रहा है उसने लोगों को बेहाल कर दिया है. मैदानी जिलों में पारा 40 के पार तक पहुंच गया है. तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ गई है.

दिन निकलते ही आसमान से आग बरसने लगती है. तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सुबह 10:00 बजे के बाद लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं तो वहीं दोपहर होते-होते तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जा रहा है. गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है.

लॉकडाउन की वजह से जूस और शीतल पेय पदार्थों की दुकानें बंद हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत के लिए जूस और शीतल पेय पदार्थ भी नहीं मिल पा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बाजार सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक खुल रहे हैं. हालांकि गर्मी के कारण 10 बजे के बाद लोगों की बाजार जाने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. 12 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. जहां चार-पांच दिन पहले तक बाजारों में कूलर और पखों की डिमांड नाममात्र की थी तो वहीं अब इन दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.

पढ़ें-कोरोना-लॉकडाउन के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक 'रिटर्न्स', आम और खास में फिर से बढ़ा चलन

दुकानदारों की मानें तो लॉकडाउन के चलते पहले उनका कारोबार ठप था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ गई है. इसके चलते उनके व्यापार में इजाफा हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी इसी तरह से गर्मी पड़ेगी और कूलर-पंखों की डिमांड बढ़ेगी.

दुकानदारों की मानें तो गर्मी के मद्देनजर लॉकडाउन से पहले मार्च महीने में ही उन्होंने कूलर और पंखों का स्टॉक रख लिया था. यदि आगे भी इसी तरह की गर्मी पड़ती है तो कूलर-पंखों की डिमांड और बढ़ सकती है. हालांकि व्यापारियों के पास पहले से ही काफी स्टॉक पड़ा हुआ है. दुकानदारों की मानें तो मई आखिर में और जून में ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण कूलर-पंखों की और डिमांड बढ़ेगी. बाजारों में नई वैरायटी के 5,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक के कूलर उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details