नैनीताल: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच हुए हिंसक झड़प के विरोध में आज नैनीताल में एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्र संगठन देश को बांटने का काम कर रहे हैं और आज देश के विश्वविद्यालयों में भय का माहौल बना रहे हैं.
एबीवीपी छात्र संघ के नेतृत्व में वामपंथी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे हैं विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि वामपंथी छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, साथ ही देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे में वो विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के माहौल को खत्म कर रहे हैं.