उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत वाले ट्यूबवेल का शिलान्यास, ग्रामीणों के बहुरेंगे दिन - 50 एकड़ भूमि पर ट्यूबवेल का शिलान्यास

रामनगर में नाथूपुर छोई गांव के लोगों की पानी की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. यहां आज 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत के सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया गया.

tubewell Foundation stone
ट्यूबवेल का शिलान्यास

By

Published : Sep 5, 2020, 10:47 PM IST

रामनगरःनैनीताल जिले के नाथूपुर छोई गांव में 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत के सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल भी मौजूद रहे. इस ट्यूबवेल के लगने से 50 एकड़ भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही नाथुपुर छोई के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी.

सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे रामनगर नाथूपुर छोई के ग्रामीणों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी. यहां 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत के सिंचाई नलकूप का शिलान्यास हुआ है. ग्रामीणों को कई बार सिंचाई के लिए भी पानी की कमी पड़ जाती है. इस समस्या को ग्रामीण कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सामने उठाते रहे हैं. स्थानीय विधायक के प्रयासों से रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सात सिंचाई नलकूप स्वीकृत किए गए. उसमें नाथूपुर छोई एक है.

पढ़ेंः आईडीएच बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई, 18 फ्लैट सील

वहीं, शिलान्यास करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल ने कहा इस नलकूप के लगने से कई ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर किशोरी लाल ने नलकूप के लिए भूमि देने वाले गुरुदेव सिंह का भी आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details