रामनगरःनैनीताल जिले के नाथूपुर छोई गांव में 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत के सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल भी मौजूद रहे. इस ट्यूबवेल के लगने से 50 एकड़ भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही नाथुपुर छोई के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी.
सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे रामनगर नाथूपुर छोई के ग्रामीणों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी. यहां 99 लाख 60 हजार रुपए की लागत के सिंचाई नलकूप का शिलान्यास हुआ है. ग्रामीणों को कई बार सिंचाई के लिए भी पानी की कमी पड़ जाती है. इस समस्या को ग्रामीण कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सामने उठाते रहे हैं. स्थानीय विधायक के प्रयासों से रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सात सिंचाई नलकूप स्वीकृत किए गए. उसमें नाथूपुर छोई एक है.