उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशिकी फेम राहुल रॉय को भा गईं उत्तराखंड की वादियां, करेंगे फिल्म शूट - आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय जल्द उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करेंगे

फिल्म अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों नैनीताल जिले के गागर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हैं. वह उत्तराखंड आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां एक मूवी की शूटिंग भी करेंगे.

अभिनेता राहुल रॉय
अभिनेता राहुल रॉय

By

Published : Oct 13, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 9:55 PM IST

हल्द्वानी: आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी के अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड की वादियों में फिल्म शूटिंग करने जा रहे हैं.

राहुल रॉय नैनीताल जिले के गागर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए. उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड आकर बेहद खुश हैं. जल्द ही यहां एक मूवी की शूटिंग भी करेंगे. वहीं, राहुल ने युवाओं से नशा न करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड की सुंदरता से बॉलीवुड में चार चांद लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें:लहू के दो रंग: कांस्टेबल ने गैंगस्टर की खून देकर बचाई जान, पेश की मानवता की मिसाल

राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से की थी. इसके बाद वह सुधाकर बोकाडे की रोमांटिक फिल्म सपने साजन के में करिश्मा कपूर के साथ दिखाई दिए. रॉय ने महेश भट्ट की 1993 में आई आत्मकथा फिर तेरी कहानी याद आई में काम किया था.

राहुल रॉय को भा गईं उत्तराखंड की वादियां

2006 में रॉय प्रसिद्ध शो बिग बॉस के पहले सीजन के विनर रह चुके हैं. उसके बाद रॉय ने फिल्म निर्माण में कदम रखा. उनकी कंपनी राहुल राज प्रोडक्शन ने बिहार में 25 नवंबर 2011 को ऐलान नाम से अपनी पहली फिल्म रिलीज की. इसमें ऋतुपर्णा सेन मुख्य भूमिका में थीं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details