हल्द्वानी:कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से कुछ दूर पहले ही सड़क पर रोक लिया. जिसके बाद आप कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा में विकास के नाम केवल जनता को गुमराह करने का काम किया गया है.
मंत्री घेराव के दौरान धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री बंशीधर भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के सामने बताएं, जिससे कि उनके विधानसभा की जनता उनके कामों से संतुष्ट हो सकें.
इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठकर मंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. आप कार्यकर्ताओं ने मंत्री बंशीधर भगत से कहा कि 5 साल सरकार के होने जा रहे हैं और इन 5 सालों में केवल 5 कामों को जनता को बताएं.
दूसरी तरफ मंत्री आवास के घर के बाहर धरने पर बैठे आप कार्यकर्ताओं से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने काफी देर तक कार्यकर्ताओं को समझाया. लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया. इस दौरान काफी देर तक मंत्री आवास के बाहर हंगामा होता रहा.