हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के एक साल से कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. 26 फरवरी को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल लालकुआं में आप पार्टी का चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं.
कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए एनडी तिवारी के ओएसडी रहे आप संयोजक भवानी दत्त भट्ट ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल लालकुआं पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे बिन्दुखत्ता में कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे. साथ ही 26 फरवरी को बिन्दुखत्ता, घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जिसमें उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर भी मौजूद रहेंगे.