हल्द्वानी: उत्तराखंड में नगर निगम और नगर निकाय का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है और मामला नैनीताल हाईकोर्ट ने विचाराधीन है. वहीं अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं के आरोप हैं कि बीजेपी हार की डर से निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार समेत सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. इसीलिए जनता अब आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है, ताकि वो बीजेपी सरकार को सबक सिखा सके. बीजेपी वर्तमान माहौल से भली भांति वाकिफ है. इसीलिए बीजेपी जनता के बीच जाने से डर रही है और चुनाव को टालना चाहती है. यदि बीजेपी को हार का डर नहीं तो वो घबरा क्यों रही है?
पढ़ें-सीबीआई के बुलावे पर आज हरीश रावत वॉयस सैंपल देने दिल्ली नहीं गए, कारण बताते हुए बोले- मैं कांग्रेस के लिए दधीचि समान