उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंचल अब दोनों समय करेगा सप्लाई, कोरोना के चलते शाम की डिलीवरी थी बंद - आंचल दूध सपलाई हल्द्वानी नैनीताल समाचार

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी के प्रबंधक अजय क्यूरा ने बताया कि कोरोना संकट के चलते दो टाइम दूध की सप्लाई को बंद कर केवल सुबह की सप्लाई हो रही थी. लेकिन अब उपभोक्ताओं को दोनों टाइम दूध, दही, मट्ठा सहित आंचल के सभी ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध होना शुरू हो जाएंगे.

Aanchal milk supply in corona crisis
आंचल दूध अब दोनों समय करेगा दूध की सप्लाई.

By

Published : Oct 9, 2020, 12:08 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण चलते पिछले कई महीनों से उत्तराखंड की आंचल ब्रांड दूध की शाम की समय की सप्लाई बंद कर दी गई थी. ऐसे में आंचल डेरी अब शाम के दूध की सप्लाई शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है. ऐसे में आंचल दूध के करीब 6 लाख दूध उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, जिनको अब और ताजा दूध उपलब्ध होगा.

फिलहाल कोरोना संकट के चलते केवल सुबह की दूध की सप्लाई हुआ करती थी. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी के प्रबंधक अजय क्यूरा ने बताया कि कोरोना संकट के चलते दो टाइम दूध की सप्लाई को बंद कर केवल सुबह की सप्लाई हो रही थी. उन्होंने बताया कि 25 मार्च से शाम के समय की दूध की सप्लाई बंद कर दी गई थी. ऐसे में अब 9 अक्टूबर से उपभोक्ताओं को दोनों टाइम दूध, दही, मट्ठा सहित आंचल के सभी ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध होना शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

उन्होंने बताया कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेरी में रोजाना करीब 80000 लीटर दूध पहुंच रहा है. अब दोनों समय में दूध की बिक्री शुरू हो जाने से ग्राहकों को फ्रेश दूध के साथ-साथ दूध की बिक्री में भी वृद्धि होगी. ऐसे में आंचल डेरी से जुड़े जनपद के करीब 6,00,000 दूध उपभोक्ताओं को फायदा भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details