उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: महंगाई के बीच आंचल डेयरी ने घटाए दूध और अन्य प्रोडक्ट के दाम - Aanchal Dairy reduced the price of milk

नैनीताल के दूध उपभोक्ताओं को आंचल डेयरी ने बड़ी सौगात दी है. दरअसल. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में 5 से 10% की कटौती की है. जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. ये दाम 25 जून से जिले में लागू होंगे.

आंचल डेयरी के प्रोडक्ट
आंचल डेयरी के प्रोडक्ट

By

Published : Jun 24, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:43 PM IST

आंचल डेयरी ने दूध और दूध उत्पादों के दाम किए कम

हल्द्वानी:आंचल डेयरी से जुड़े दूध उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में करीब 5 से 10% की कटौती की है. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि बाजार में उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ रही महंगाई को ध्यान में रखते हुए आंचल डेरी ने दामों में कमी की है.

इतिहास में पहली बार डेयरी ने दाम किए कम:नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने कहा कि आंचल डेरी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दूध और दूध से बने उत्पादन के दामों में कमी की गई है. हालांकि इसस पहले आंचल डेयरी ने दूध के साथ ही अन्य प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे.

ये भी पढ़ें:Amul Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब चुकाना होगा 2 रुपये ज्यादा, जानें नई कीमत

25 जून से लागू होंगे रेट:चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि बाजारों में उपभोक्ताओं से राय ली गई थी. जिसके बाद उपभोक्ताओं की रायशुमारी और बोर्ड की बैठक के बाद दाम में कटौती की गई है. उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों के दामों की बजाय उत्तराखंड आंचल डेरी के प्रोडक्ट के दाम काफी कम हैं. ऐसे में आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा के निर्देश पर रेट कम किए गए हैं. कम किए गए रेट 25 जून से लागू होंगे. उन्होंने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ वर्तमान समय में करीब 100000 लीटर रोजाना दूध का उपार्जन कर रहा है. जिसमें में 55000 दूध उत्पादक जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका, आंचल डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details