हल्द्वानीःआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल रविवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने युवा जनसंवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान संवाद में कर्नल कोठियाल ने कई युवाओं से संवाद करते हुए उनके सवालों का जवाब भी दिया. कर्नल कोठियाल ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना सीएम चेहरा घोषित करेगी.
फ्री बिजली का मुद्दा लेकर 2022 का चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी लगातार उत्तराखंड में वोट बैंक बढ़ाने का काम कर रही है. इसी के तहत प्रदेश में पार्टी युवाओं को साधने के लिए लगातार जुवा जनसंवाद कार्यक्रम कर रही है. इसी के मद्देनजर हल्द्वानी में आप नेता कर्नल कोठियाल ने युवाओं से जन संवाद किया. कोठियाल ने कहा कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत से आ रही है. दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.