उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में आम आदमी पार्टी का रोड शो, आप को बताया ईमानदार राजनीतिक विकल्प

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना दम दिखा रही हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने कालाढूंगी बाजार में एक रोड शो का आयोजन किया. इस दौरान आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है. अब आम आदमी पार्टी एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है.

Aam Aadmi Party road show
आम आदमी पार्टी का रोड शो

By

Published : Dec 3, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 2:00 PM IST

कालाढूंगी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया (AAP state in-charge Dinesh Mohaniya) के नेतृत्व में कालाढूंगी बाजार में एक रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की. रोड शो से पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत किया और आम आदमी जिंदाबाद के नारे लगाए.

रोड शो के पश्चात बस अड्डे पर आयोजित एक सभा में क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है. अब आम आदमी पार्टी एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए विधायक सिर्फ नामकरण और शादी में दाल-भात खाने तक सीमित हैं. उत्तराखंड में विकास कार्य हाशिए पर पड़े हैं.

कालाढूंगी में आम आदमी पार्टी का रोड शो.

पढ़ें:उत्तराखंड में AAP ने झोंकी ताकत, जसपुर में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने सरकार को ललकारा

आम आदमी पार्टी विकास और काम की राजनीति पर विश्वास करती है. कार्यकम का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने सभी का आभार व्यक्त किया. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Dec 3, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details