हल्द्वानी:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर केजरीवाल को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा के पास बुद्ध पार्क में आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आप नेताओं ने केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार विपक्षी दलों को कुचलने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में वन विभाग की टीम खनन से भरे दो वाहन पकड़े, माफिया चकमा देकर फरार