नैनीताल:सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में आज नैनीताल जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर ही एक दिन का उपवास रखा. आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी.
केंद्र सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 और 1936 में 3 साल तक के लिए बदलाव किया गया है. इसके विरोध में आज आप कार्यकर्ताओं ने विरोध का बिगुल फूंका. नैनीताल जिले के ब्लॉक और तहसील स्तर के आप कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए अपने घर पर एक दिन का उपवास रखा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार का ये फैसला गरीबों के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के लिए है.
पढ़ें-LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी