उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का पुतला फूंका - कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत का पुतला फूंका. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री द्वारा घोषणा के बावजूद कोविड हॉस्पिटल न बनाए जाने का विरोध कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी ने फूंका कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का पुतला
आम आदमी पार्टी ने फूंका कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का पुतला

By

Published : Jun 12, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:03 PM IST

रामनगर: आम आदमी पार्टी ने कोविड प्रभारी, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका. आम आदमी पार्टी ने उनके द्वारा घोषणा के बाद भी कोविड हॉस्पिटल न बनाये जाने के विरोध में ऐसा किया.

इस दौरान शिशुपाल रावत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही खुद बंशीधर भगत के द्वारा रामनगर के रामदत्त जोशी हॉस्पिटल को कोविड-हॉस्पिटल में तब्दील करने का वादा किया गया था.

इसके लिए ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. हॉस्पिटल के कमरों में अभी तक ऑक्सीजन पाइप लाइन ही बिछी हुई है. सरकार द्वारा व क्षेत्रीय विधायक द्वारा कहा गया था कि 15 दिन के अंदर यहां 100 बेड का कोविड-केयर हॉस्पिटल तैयार कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

आम आदमी ने फूंका कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का पुतला

पढ़ें:केंद्र ने उच्च न्यायालय से कहा : घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों का टीकाकरण करना संभव नहीं

इस बारे में जब सीएमएस से बात की गई तो पता चला कि शासनादेश अभी जारी नहीं किया गया है. सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट का फाउंडेशन तैयार किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीसरी लहर की आशंका के बावजूद भाजपा सरकार गहरी नींद में सोने का काम कर रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details