हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने को तैयार है. इसी के तहत आज हल्द्वानी आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एक युवक ने महंगाई राक्षस का भेष धारण कर करतब करते हुए प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई चरम पर है, ऐसे में आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है.