उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई 'राक्षस' खाए जात है, हल्द्वानी में AAP ने केंद्र और राज्य सरकार को कोसा - haldwani latest news

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.

Aam Aadmi Party News
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 10, 2021, 2:25 PM IST

हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने को तैयार है. इसी के तहत आज हल्द्वानी आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एक युवक ने महंगाई राक्षस का भेष धारण कर करतब करते हुए प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई चरम पर है, ऐसे में आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है.

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.

पढ़ें-10 महीने पहले हुई थी शादी, पति से हुआ विवाद तो मायके आकर लगा ली फांसी

लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान एक युवक ने महंगाई का प्रतीकात्मक राक्षस का भेष धारण कर प्रदर्शन किया और करतब दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details