रामनगर: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. रामनगर में आम नेता जीएन जोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. जिससे आए दिन युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.
तीन दिन पहले अल्मोड़ा के सराईखेत निवासी 40 वर्षीय महिपाल सिंह ने बेरोजगारी से तंग आकर विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले में आम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. आम नेता जी एन जोशी ने कहा कि प्रदेश में चाहे बीजेपी की सरकार रही हो या कांग्रेस की, दोनों ही सरकारें प्रदेश में पलायन रोकने और रोजगार देने में नाकाम साबित हुई हैं. यही कारण है कि यहां लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं.
AAP ने राज्य सरकार पर साधा निशाना. सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग
जीएन जोशी ने त्रिवेंद्र सरकार से महिपाल सिंह के परिवार को नौकरी और आर्थिक सहायता करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते साल 2018 में 450 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगाया. साल 2019 में 500 से 600 लोगों ने आत्महत्या की और 2020 में यह सिलसिला जारी है.
पढ़ें- डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन दिखाएंगे दम, यूरोप में करेंगे ट्रेनिंग
गौर हो, तीन दिन पहले अल्मोड़ा के सराईखेत निवासी 40 वर्षीय महिपाल सिंह ने बेरोजगारी से तंग आकर विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिपाल सिंह ने अपने साथ 9 साल की बेटी हिमांशी, 12 साल के बेटे यशपाल और 13 साल के हंसपाल और दो बैलों को भी जहर दिया था. दोनों बैलों की उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि तीनों बच्चों का इलाज हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना अस्पताल में चल रहा है.