उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा निशाना, चुनावी रणनीति पर की चर्चा - Aam Aadmi Party cabinet minister Gopal Rai in Ramnagar

आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं, आज वे रामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सीथ ही उन्होंने हल्द्वानी में कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.

aam-aadmi-party-cabinet-minister-gopal-rai-reached-ramnagar
रामनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय

By

Published : Jan 10, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:43 PM IST

रामनगर: आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज रामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने आने वाले दिनों में आप की चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में करंट की तेजी से फैल रही है. लोगों के अंदर आम आदमी पार्टी को लेकर एक करंट पैदा हो गया है. अब उत्तराखंड की जनता बदलाव के रूप में आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रही है.

आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने गारंटी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18+ से ज्यादा उम्र की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह, बेरोजगार युवाओं को ₹5000 प्रति माह, बिजली, पानी अन्य चीजों पर भी छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में चौंकाने वाले नतीजों के साथ विजय प्राप्त करने जा रही है.

मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा निशाना.

पढ़ें-4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने DGP से की मुलाकात, आचार संहिता से लग सकता 'ग्रहण'

गोपाल राय ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी करंट की तरह फैल रही है. उत्तराखंड की जनता भाजपा व कांग्रेस पर विश्वास करके त्रस्त हो चुकी है. अब जनता ने सोच लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी को मौका देंगे. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार बनी, उन्होंने कहा 5 साल बेमिसाल, इतनी बेमिसाल रही कि तीन तीन मुख्यमंत्रियों को 5 साल में बदलना पड़ा. उन्होंने कहा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दो स्तर पर कैंपेनिंग की रणनीति बनाई है. वर्चुअली हम लोगों को संबोधित करेंगे. जिसके पहले चरण की आज शुरूआत हो गई है. दूसरा डोर टू डोर होम कार्यक्रम में पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा.

हल्द्वानी में कई लोगों को दिलाई सदस्यता:आप पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हल्द्वानी के व्यापारी विनीत बलुटिया सहित 5 दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के दौरे के मद्देनजर इन लोगों ने पार्टी ज्वाइन कर केजरीवाल के कामों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. युवा, कर्मठ समाज सेवी विनीत बलुटिया व्यापारी के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा कानूनी जानकार भी हैं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details