नैनीताल: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने का मन बना रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी थर्ड फ्रंट के रूप में उभरकर आएगी और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों का विकास करेगी. एसएस कलेर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से दोनों ही राजनीतिक दलों ने बारी-बारी से उत्तराखंड पर राज किया, लेकिन अब तक किसी ने भी उत्तराखंड का समूचा विकास नहीं किया, जिस वजह से उत्तराखंड से लगातार पलायन हुआ.