हल्द्वानी: हल्द्वानी स्थित कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन का चुनाव सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो रहा है. इसमें 3 पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है. चुनाव में 254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी मतदाता मंडी एसोसिएशन के सदस्य हैं.
अध्यक्ष पद पर संदीप जोशी और कैलाश जोशी आमने सामने हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर शहजाद अली और नितिन बृजवासी और जीवन सिंह परिहार के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता देखी जा रही है. इस साल मई में कार्यकारिणी का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं कराए जा सके थे.