नैनीताल: बरेली से नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक हनुमानगढ़ी के पास गहरी खाई में गिरने से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक पेशाब करने के दौरान असंतुलित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला.
गौर हो कि खाई से पर्यटक के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी पुनीत साह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायरब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर पर्यटक को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद पर्यटक को बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार पर्यटक का नाम रचित कुमार पुत्र विजय कुमार है, जो बरेली का रहने वाला है.
पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत, देखिए रेस्क्यू का VIDEO