उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 300 मीटर गहरी खाई में गिरा टूरिस्ट, SDRF ने किया रेस्क्यू - Nainital Tourist Places

नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से घायल हो गया. स्थानीय निवासी पुनीत साह ने खाई से चिल्लाने की आवाज सुनीं तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया.

Nainital News
नैनीताल घूमने आ रहा पर्यटक 300 मीटर गहरी खाई में गिरा.

By

Published : Aug 22, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 7:04 AM IST

नैनीताल: बरेली से नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक हनुमानगढ़ी के पास गहरी खाई में गिरने से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक पेशाब करने के दौरान असंतुलित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला.

गौर हो कि खाई से पर्यटक के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी पुनीत साह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायरब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर पर्यटक को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद पर्यटक को बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार पर्यटक का नाम रचित कुमार पुत्र विजय कुमार है, जो बरेली का रहने वाला है.

300 मीटर गहरी खाई में गिरा टूरिस्ट.

पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत, देखिए रेस्क्यू का VIDEO

शनिवार को रचित कुमार बस से नैनीताल आ रहा था और सिर घूमने और उल्टी आने की परेशानी के चलते वह हनुमानगढ़ी के समीप ही उतर गया. जहां से वह पैदल ही नैनीताल को आने लगा. इसी बीच वह हल्द्वानी रोड स्थित कूड़ाखड्ड के पास लघुशंका करने के लिए रुका ही था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि करीब 300 मीटर नीचे जाकर वह पेड़ से अटक गया. इसी दौरान इवनिंग वॉक कर रहे स्थानीय निवासी पुनीत साह ने खाई से चिल्लाने की आवाज सुनीं तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

पढ़ें-लापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान, जंगली मशरूम से 10 दिन में पांच मौतें

मौके पर पहुंचे फायर विभाग के एफएसओ चंदन राम ने बताया कि युवक के सिर व शरीर पर चोट आई हैं. फिलहाल, वह अधिक बोलने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details