रामनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. आज रामनगर में एक 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक आम के बगीचे में कार्य करने के लिए टांडा बादली से रामनगर पहुंचा था. युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा जा रहा है.
रामनगर पहुंचे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, इसी बीच आज रामनगर में एक 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक आम के बगीचे में कार्य करने के लिए टांडा बादली से रामनगर पहुंचा था. युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा जा रहा है.
पढ़े-चंपावत की चाय के विदेशी भी हैं कायल, 350 महिलाओं को मिला रोजगार
दरअसल, युवक 24 मई को टांडा बादली से आम के बगीचे में कार्य करने के लिए रामनगर पहुंचा था. रामनगर लाने से पहले बगीचे के ठेकेदार द्वारा उसका प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट करवाया गया., जिसकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. युवक के संपर्क में आए 4 लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने के बाद संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा जा रहा है.