हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के बुध बाजार हरीनगर हनुमान मंदिर के रहने वाले अभिषेक पांडे बीते 22 जून से लापता हैं. अभिषेक अपनी कार के साथ लापता हैं. लापता अभिषेक की बहन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बहन अभिलाषा पांडे ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि 22 जून से उनका भाई अभिषेक बिना बताए घर से लापता है. उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है. रिश्तेदारों से भी अभिषेक के बारे में पूछा जा रहा है, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं है. ऐसे में अभिषेक की बहन को किसी अनहोनी की आशंका है.