उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 80 किलो से अधिक गांजे के साथ युवक धराया - नैनीताल गांजा तस्कर गिरफ्तार न्यूज

रामनगर पुलिस ने एक युवक को 80 किलो 370 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

nainital hemp smuggling news, नैनीताल गांजा तस्कर गिरफ्तार न्यूज
गांजे के साथ युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 19, 2020, 9:25 PM IST

नैनीताल:रामनगर पुलिस ने एक युवक को 80 किलो 370 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर रामनगर सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्राइमरी स्कूल के पास मोहल्ला खताड़ी से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दिल्ली के नंबर की कार भी बरामद की गई है, कार में गांजे छुपा कर रखा गया था. आरोपी का नाम मो. परवेज बताया जा रहा है.

गांजे के साथ युवक गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें-स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

मामले में रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध नशे की शिकायतें आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए टीमें गठित की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details