नैनीताल:रामनगर पुलिस ने एक युवक को 80 किलो 370 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर रामनगर सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्राइमरी स्कूल के पास मोहल्ला खताड़ी से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दिल्ली के नंबर की कार भी बरामद की गई है, कार में गांजे छुपा कर रखा गया था. आरोपी का नाम मो. परवेज बताया जा रहा है.