हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक ने अपने घर में फंखे से लटकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी गई है.
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि टोंक पनियाली निवासी 30 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य देर सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद परिजनों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ मिला. जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.