उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुखानी में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मानसिक रूप से चल रहा था परेशान - हल्द्वानी युवक ने सुसाइड

मुखानी थाना क्षेत्र में टोंक पनियाली निवासी 30 वर्षीय कैलाश चंद्र ने अपने घर में पंखे से लटकर मौत को गले लगा लिया.

suicide
सुसाइड

By

Published : May 27, 2021, 10:31 PM IST

हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक ने अपने घर में फंखे से लटकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी गई है.

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि टोंक पनियाली निवासी 30 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य देर सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद परिजनों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ मिला. जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना कर्फ्यू में चरम पर नशे का कारोबार, शराब की खेप के साथ 2 गिरफ्तार

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक अपने छोटे भाई और पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता था. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. युवक ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details