हल्द्वानीःमुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने मामूली बात पर फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से कर्ज को लेकर परेशान चल रहा था और नशे का आदी था. 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार बिठौरिया निवासी 26 वर्षीय सोमवीर अपने कमरे में जाकर सो गया. बताया जा रहा है कि इस बीच उसकी पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गई. सुबह सोमवीर काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे जगाने पहुंचे. जहां सोमवीर अपनी पत्नी के साड़ी से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला. जिसे देख परिजनों के जमीन तले जमीन खिसक गई. वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी.