हल्द्वानीःलालकुआं रेलवे ट्रैक पर आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर लाल कुआं कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त दीपक भट्ट निवासी हाथीखाल के रूप में हुई है. दीपक भट्ट देर रात से घर से गायब था. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की.
मृत युवक की पहचान हाथीखाल निवासी दीपक भट्ट के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दीपक कोचिंग संचालन का काम करता था. खाना खाने के बाद देर रात घर से गायब हो गया जिसका सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है लेकिन युवक के पास से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार में आबकारी विभाग की छापेमारी, नष्ट की 20 लीटर कच्ची शराब
लालकुआं कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि ये आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल, युवक पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.