उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे का इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार - नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

haldwani
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 22, 2020, 5:14 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में पुलिस नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान भी चला रही है बावजूद इसके तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है. जहां पुलिस ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम धर्मेंद्र गंगवार का है, जो बिंदुखत्ता का रहने वाला है और यूपी के बहेड़ी क्षेत्र से नशे के इंजेक्शन लाता था. जिन्हें वे इलाके के युवाओं को बेचता था. आरोपी के पास पुलिस को नशे के 61 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी को घोड़ानाला से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details