हल्द्वानीः ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में जय देवपुर आरटीओ रोड इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मनीषा गुसाईं ने शनिवार दोपहर बाद घर पर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसके घरवाले बाहर थे.