उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी, एसएसपी से लगाई गुहार - Haldwani Police News

हल्द्वानी के जेल रोड के रहने वाले एक युवक ने महिला और उसके भाई पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साजिश के तहत ₹7,00,000 ठगी करने का आरोप लगाया है. युवक ने एसएसपी से मुलाकात कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 23, 2021, 12:36 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी के जेल रोड के रहने वाले एक युवक ने महिला और उसके भाई पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साजिश के तहत ₹7,00,000 ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने एसएसपी से मुलाकात कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई.

गौर हो कि हल्द्वानी की जेल रोड वन विभाग आवासीय परिसर के रहने वाले युवक दीपक पांडे ने एसएसपी से मुलाकात कर कहा है कि वर्ष 2018 में उसके दोस्त के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से उसकी पहचान हुई. जिसके बाद महिला ने बताया कि उसका भाई अमित मिश्रा काफी पहुंच वाला व्यक्ति है और सरकारी विभागों में उसकी अच्छी पहुंच है. कई लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है. जिसके बाद महिला ने उसकी अपने भाई अमित मिश्रा से मुलाकात कराई. अमित मिश्रा ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹7,00,000 की डिमांड की. जिसके बाद उसने अपने परिजनों से पैसा लेकर अमित मिश्रा को वर्ष 2018 में ₹7,00,000 नकद दिए.

पढ़ें-विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

लेकिन 2 साल बाद भी नौकरी नहीं लगने के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और पैसे वापस मांगने पर अमित मिश्रा ने भरोसे में लेने के लिए एक-एक लाख रुपए के दो चेक भी दे दिए. साथ ही बाकी रुपए जल्द वापस करने की बात कही. दीपक पांडे ने जब चेक को बैंक में लगाया तो दोनों चेक बाउंस हो गए हैं. जिसके बाद उसने महिला और उसके भाई से चेक बाउंस होने की बात बताई तो उल्टा महिला ने धमकाना शुरू कर दिया. वहीं उसका भाई अमित मिश्रा घर से गायब है. युवक ने एसएसपी से मुलाकात कर ठगी के रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि ₹7,00,000 दिए जाने का एक दूसरे के पास कोई भी लिखित समझौता नहीं है. चेक बाउंस के मामले में युवक को अब कोर्ट जाने की जरूरत है, जिसके लिए पीड़ित स्वतंत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details