हल्द्वानी:भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की शिनाख्त 46 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई है. जो बनफूलपुरा का रहने वाला था.
वहीं, ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. इस वारदात के बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर मौजूद रही. इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया था. इसके अलावा पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.