नैनीताल: बजून गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मदन चंद आर्य नाम का युवक अपनी वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था. इसी दौरान मदन करंट की चपेट में आ गया. युवक को तारों में उलझा देख स्थानीय लोगों ने बिजली के तार को हटाया और झुलसे मदन को निजी वाहन से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल ले गए. लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
नैनीताल: करंट से युवक की मौत - BD Pandey Hospital
बजून गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई.
नैनीताल के बजून गांव में युवक की करंट लगने से मौत
पढ़ें-गांव लौटे युवाओं ने पेश की आत्मनिर्भरता की मिसाल, अपने दम पर बना रहे रोड
वहीं, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चों और दो भाईयों को छोड़ गए हैं.