हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बतया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते युवक ने पंखे से लटकर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले सचिन का अपने पत्नी से देर रात विवाद हो गया. जिसके बाद सचिन ने नाराज होकर दूसरे कमरे में जाकर पंखे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटियां हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की.