उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी से मामूली विवाद के चलते पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Haldwani News

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Lalkuan Haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 4, 2021, 11:11 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बतया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते युवक ने पंखे से लटकर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले सचिन का अपने पत्नी से देर रात विवाद हो गया. जिसके बाद सचिन ने नाराज होकर दूसरे कमरे में जाकर पंखे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटियां हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की.

पढ़ें-लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे जेल

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया में पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला प्रतीक हो रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details