उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगी की शिकार हुई महिला को पुलिस ने लौटाए 30 हजार रुपए - देहरादून साइबर सेल

देहरादून साइबर सेल ने हल्दूचौड़ निवासी माया देवी के पैसे वापस दिलाने में सफलता हासिल की है. पीड़िता से साइबर ठगी हुई थी. उसके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए गए थे.

cyber fraud
साइबर ठगी

By

Published : Nov 4, 2020, 9:55 AM IST

हल्द्वानीः हल्दूचौड़ में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई थी. साइबर ठगों ने महिला के खाते से 46 हजार रुपये उड़ा लिए थे. लेकिन साइबर सेल ने महिला का पैसा वापस लौटा दिया है. हालांकि ठग 16 हजार रुपये खर्च कर चुके थे.

जानकारी के मुताबिक, बीते 25 अक्टूबर को हल्दूचौड़ निवासी माया देवी ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कुछ सामान मंगाया था. सामान तो आया लेकिन नकली होने पर महिला ने कंपनी को फोन कर बताया कि सामान नकली है. उसका पैसा रिफंड किया जाए. जिसके बाद जालसाजों ने महिला से एटीएम कार्ड का फोटो मांगा. महिला ने भी एटीएम कार्ड का फोटो भेज दिया. जिसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट से ₹46,000 निकाल लिए. खाते से रुपये निकाले जाने के बाद पीड़िता लालकुआं कोतवाली पहुंची और मामले में तहरीर दी.

ये भी पढ़ेंःराजस्व विभाग ने दबोचा पौने आठ लाख का बकायेदार, पहुंचाया हवालात

वहीं, लालकुआं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के साथ हुई ठगी को साइबर सेल देहरादून को अवगत कराया. देहरादून साइबर सेल ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई कर ठगों से महिला के अकाउंट में ₹30,000 जमा कराए. बताया जा रहा है कि ठगों ने ₹16,000 खर्च कर दिए थे. जिसके चलते मात्र ₹30,000 ही वापसी हो पाई.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर का कहना है कि लालकुआं पुलिस की तत्परता के वजह से महिला को उसके ठगे गए रुपयों को वापस दिलाने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि जिस दिन ठगी हुई थी, उस दिन रविवार होने के चलते अग्रिम कार्रवाई में देरी हुई थी, नहीं तो महिला को पूरे पैसे वापस मिल सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details