हल्द्वानीः हल्दूचौड़ में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई थी. साइबर ठगों ने महिला के खाते से 46 हजार रुपये उड़ा लिए थे. लेकिन साइबर सेल ने महिला का पैसा वापस लौटा दिया है. हालांकि ठग 16 हजार रुपये खर्च कर चुके थे.
जानकारी के मुताबिक, बीते 25 अक्टूबर को हल्दूचौड़ निवासी माया देवी ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कुछ सामान मंगाया था. सामान तो आया लेकिन नकली होने पर महिला ने कंपनी को फोन कर बताया कि सामान नकली है. उसका पैसा रिफंड किया जाए. जिसके बाद जालसाजों ने महिला से एटीएम कार्ड का फोटो मांगा. महिला ने भी एटीएम कार्ड का फोटो भेज दिया. जिसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट से ₹46,000 निकाल लिए. खाते से रुपये निकाले जाने के बाद पीड़िता लालकुआं कोतवाली पहुंची और मामले में तहरीर दी.