हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इलाके में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. छेड़छाड़ का आरोप सैनिक अकादमी के संचालक पर लगा है.
जानकारी के मुताबिक युवती तीन तीन पहले सैनिक अकादमी में जॉब के लिए गई थी. इस दौरान इंटरव्यू के बहाने सैनिक अकादमी के संचालक ने उसके साथ छेड़खानी की. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही आरोपी ने किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी.