हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने पति से हुए मामूली विवाद से नाराज होकर गौला नदी बैराज के नहर में छलांग लगा दी. महिला के नहर में छलांग लगाने पर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, शोर सुनकर महिला के पति ने नहर में छलांग लगाकर पत्नी की जान बचाई.
नहर में छलांग लगाते ही महिला बेहोश हो गई. इस दौरान उसका पति स्थानीय लोगों की मदद से उसको बेस अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार करने के बाद घर भेज दिया. फिलहाल महिला की हालत ठीक है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला उसके संज्ञान में नहीं है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद ही जांच की जाएगी.