उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने नहर में लगाई छलांग, पति ने बचाई जान - हल्द्वानी कहासूनी में पत्नी ने लगाई नहर में छलांग

पति से मामूली कहासुनी से नाराज पत्नी ने बैराज नहर में छलांग लगा दी. वहीं, पति ने नहर में कूदकर पत्नी की जान बचाई.

महिला ने नहर में लगाई छलांग
महिला ने नहर में लगाई छलांग

By

Published : Jun 27, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 8:53 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने पति से हुए मामूली विवाद से नाराज होकर गौला नदी बैराज के नहर में छलांग लगा दी. महिला के नहर में छलांग लगाने पर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, शोर सुनकर महिला के पति ने नहर में छलांग लगाकर पत्नी की जान बचाई.

नहर में छलांग लगाते ही महिला बेहोश हो गई. इस दौरान उसका पति स्थानीय लोगों की मदद से उसको बेस अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार करने के बाद घर भेज दिया. फिलहाल महिला की हालत ठीक है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला उसके संज्ञान में नहीं है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद ही जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:एक साल पहले हुई ट्रक चोरी का SSP ने किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

बताया जा रहा है कि बैराज के नहर में पानी कम होने के चलते महिला पानी में डूब नहीं पाई. अगर नहर में पानी अधिक होता तो महिला की जान भी जा सकती थी. पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से कहासुनी होने के बाद वह नाराज होकर जीवन लीला समाप्त करने के लिए उसने नहर में छलांग लगाई थी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details