उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने अवैध उपखनिज से भरा ट्रक पकड़ा, मौके पर किया सीज

वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की.पूछताछ के दौरान चालक उप खनिज के कोई कागजात नहीं दिखा पाया.

illegal mining in haldwani
हल्द्वानी में अवैध खनन.

By

Published : Jan 16, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 11:43 AM IST

हल्द्वानी:वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज का है. जहां वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग हल्दूचौड़ के पास अवैध खनन के मामले में एक ट्रक को पकड़ा. साथ ही वन विभाग की टीम ने ट्रक को मौके पर सीज की कार्रवाई की.

गौर हो कि वन विभाग अवैध खनन रोकने के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. बीते दिन वन विभाग ने अभियान के तहत अवैध उपखनिज से भरा एक ट्रक पकड़ा. वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग हल्दूचौड़ के पास ट्रक को रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान चालक उप खनिज के कोई कागजात नहीं दिखा पाया.

यह भी पढ़ें-ग्रामीणों ने सड़क पर कूड़े का अंबार लगाकर लगाया जाम, कूड़ा निस्तारण की मांग की

चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है कि ट्रक में बरामद अवैध उपखनिज किसका है और कहां ले जाया जा रहा था. ट्रक हरियाणा नंबर का है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details