हल्द्वानी:वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज का है. जहां वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग हल्दूचौड़ के पास अवैध खनन के मामले में एक ट्रक को पकड़ा. साथ ही वन विभाग की टीम ने ट्रक को मौके पर सीज की कार्रवाई की.
गौर हो कि वन विभाग अवैध खनन रोकने के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. बीते दिन वन विभाग ने अभियान के तहत अवैध उपखनिज से भरा एक ट्रक पकड़ा. वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग हल्दूचौड़ के पास ट्रक को रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान चालक उप खनिज के कोई कागजात नहीं दिखा पाया.