उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: झिरना रेंज में वयस्क बाघिन की मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज - उत्तराखंड न्यूज

वयस्क बाघिन की मौत के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : May 29, 2020, 3:58 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में वयस्क बाघिन का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्या मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के कर्मचारी सुबह जंगलों में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें झिरना रेंज में बाघिन का शव दिखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-इया-अलसी रोड के गड्ढे कभी भी बन सकते हैं हादसे का कारण

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को टीम ने झिरना रेंज में बाघिन को घायल अवस्था में देखा था. जिसके सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी थी. वन विभाग की दूसरी टीम ने बाघिन को खाना खिलाने का भी प्रयास किया था. लेकिन आज सुबह उसकी मौत की सूचना आ गई. प्रथम दृष्टया मौत वजह आपसी संघर्ष लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details