उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबादी क्षेत्र में अपने तीन शावकों के साथ घूम रही बाघिन, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में इन दिनों बाघिन का खौफ पसरा है. पिछले 2 दिनों से आबादी क्षेत्र में घूम रही बाघिन को पकड़ने में वन विभाग की टीम को कोई सफलता नहीं मिली है.

haldwani
तीन शावकों के साथ घूम रहा बाघ

By

Published : Jul 14, 2020, 6:29 PM IST

हल्द्वानी: पिछले दिनों जहां एक गुलदार काठगोदाम की दो महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है. वहीं, हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में इन दिनों बाघिन की दहशत से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले दो दिनों से बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सुंदरपुर, रैक्ववाल और प्रतापपुर गांव में घूम रही है. वहीं, इसे पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम को अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में बाघिन ने आज सुबह एक कुत्ते को भी अपना निवाला बना लिया. इसके साथ ही इस बाघिन ने एक महिला पर भी हमला भी करना चाहा, गनीमत रही कि महिला ने किसी तरह वहां भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में अब इलाके में बाघिन का खौफ पसरा है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्रों में बाघिन को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

बताया जा रहा है कि बाघिन अपने तीन शावकों के साथ गन्ने के खेतों में छुपी हुई है. ग्रमीणों के मुताबिक, बाघिन और उसके शावकों के पंजे के निशान खेतों में साफ देखे जा सकते हैं. वहीं, उन्हें खेतों से बाघिन की दहाड़ भी सुनाई दे रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड टॉपर सागर गर्ग को बधाई देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, उज्जवल भविष्य की कामना

वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने में असफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बाघिन को जल्द पकड़ने की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह से बाघिन ने महिला पर हमला किया, उससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details