हल्द्वानी: पिछले दिनों जहां एक गुलदार काठगोदाम की दो महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है. वहीं, हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में इन दिनों बाघिन की दहशत से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले दो दिनों से बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सुंदरपुर, रैक्ववाल और प्रतापपुर गांव में घूम रही है. वहीं, इसे पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम को अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में बाघिन ने आज सुबह एक कुत्ते को भी अपना निवाला बना लिया. इसके साथ ही इस बाघिन ने एक महिला पर भी हमला भी करना चाहा, गनीमत रही कि महिला ने किसी तरह वहां भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में अब इलाके में बाघिन का खौफ पसरा है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्रों में बाघिन को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.