रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले झिरना रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान आज सुबह एक बाघ के शावक का शव मिला है. वहीं बाघों के लगातार शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर उच्च अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रामनगर: झिरना रेंज में मिला बाघ के शावक का शव, जांच में जुटा वन विभाग
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले झिरना रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ के शावक का शव मिला. जिसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें:असम और बिहार में बाढ़ : लाखों प्रभावित, सुरक्षित स्थान की तलाश
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि यह एक साल की मादा शावक है. इस बाघ के शावक की मौत प्रथम दृष्टया में आपसी संघर्ष प्रतीत हो रहा है. विभाग द्वारा शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम मृत बाघ के पोस्टमॉर्टम की तैयारियों में जुट गई है. बाघ के सभी अंग सुरक्षित है. बाघ की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.