उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: चोरी के मोबाइल के साथ शातिर गिरफ्तार - मोबाइल चोर गिरफ्तार

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा पुलिस ने 5 एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोर इलाके में विभिन्न जगहों से मोबाइल चोरी किया था.

etv bharat
मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:13 PM IST

हल्द्वानी :बनभूलपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इलाके में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग जगहों से 5 एंड्राइड मोबाइल चुराकर बेचने जा रहा था, इससे पूर्व भी उसने कई मोबाइल चुरा कर ले जा चुका है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि इंदिरा नगर के रहने वाले फुरकान अहमद की मोबाइल चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने काबुल के बगीचे निवासी फरमान को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, पुलिस को आरोपी की तलाशी में उसके पास से पांच चोरी के मोबाइल विवो, सैमसंग, रेडमी के फोन बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने सभी मोबाइल अलग-अलग जगह से चुराकर इकट्ठा किए हैं और उसको बेचने के फिराक में था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details