हल्द्वानी: लॉकडाउन में इंसानों के साथ-साथ जानवरों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है. बता दें की चारा नहीं मिलने के चलते जानवर भूख प्यास से इधर-उधर तड़प रहे हैं. रविवार को भी भूख प्यास के कारण एक गाय की मौत हो गई. जिसे देखते हुए अब हल्द्वानी के युवाओं की टीम इन आवारा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में जुट गयी है.
बता दें, जिला प्रशासन आवारा जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था के लाख दावे तो कर रहा है पर उनके ये सभी दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं. ऐसे में रविवार को भूख से एक गाय की मौत के बाद कांग्रेस के युवा नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में युवाओं ने आज शहर में घूम घूम कर सैकड़ों आवारा पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था कि और आगे भी इस मुहिम को जारी रखने का संकल्प लिया.