उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भूखे जानवरों को तड़पता देख युवा आए आगे, की ये व्यवस्था - Haldwani's youth feeds hungry animals

युवाओं की टीम ने आज हल्द्वानी में कई जगहों पर आवारा जानवरों के लिए चारे पानी की व्यवस्था की और लोगों से आवारा जानवरों को चारा पानी देने की अपील भी की.

Haldwani
युवाओं ने खिलाया भूखे जानवरों को चारा

By

Published : Apr 20, 2020, 7:51 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन में इंसानों के साथ-साथ जानवरों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है. बता दें की चारा नहीं मिलने के चलते जानवर भूख प्यास से इधर-उधर तड़प रहे हैं. रविवार को भी भूख प्यास के कारण एक गाय की मौत हो गई. जिसे देखते हुए अब हल्द्वानी के युवाओं की टीम इन आवारा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में जुट गयी है.

बता दें, जिला प्रशासन आवारा जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था के लाख दावे तो कर रहा है पर उनके ये सभी दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं. ऐसे में रविवार को भूख से एक गाय की मौत के बाद कांग्रेस के युवा नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में युवाओं ने आज शहर में घूम घूम कर सैकड़ों आवारा पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था कि और आगे भी इस मुहिम को जारी रखने का संकल्प लिया.

युवाओं ने खिलाया भूखे जानवरों को चारा.

पढ़े-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख

वहीं, युवा कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी मदद की आवश्यकता है, ऐसे में लोगों को आवारा जानवर और पशुओं की सेवा के लिए आगे आने के साथ ही उनके चारा पानी की व्यवस्था करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details