उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: छात्रा ने किया आत्महत्या करने का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान - नैनीताल हिंदी समाचार

नैनीताल में एक छात्रा ने नैनी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को झील से बाहर निकाला.

nainital
छात्रा ने की आत्महत्या करने की कोशिश

By

Published : Jun 28, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:30 PM IST

नैनीताल: पर्यटक नगरी नैनीताल में एक नाबालिग छात्रा ने नैनी झील में कूदकर आत्म करने की कोशिश की. आस-पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नाबालिग छात्रा की जान बचाई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

नैनीताल की नैनी झील में एक नाबालिग छात्रा ने नैनी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह झील से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. पुलिस ने छात्रा से आत्महत्या करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि बीच पिछले काफी समय से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है.

छात्रा ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पढ़ें: रविवार को मसूरी जाने का है प्लान तो ये खबर आपके लिए है जरूरी

वहीं, छात्रा की जान बचाने वाले सिपाही शिवराज राणा ने बताया कि स्थानीय लोगों से छात्रा के झील में कूदने की सूचना मिली थी. जिसके बाद छात्रा को बचा लिया गया. उसके आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details