नैनीताल: पर्यटक नगरी नैनीताल में एक नाबालिग छात्रा ने नैनी झील में कूदकर आत्म करने की कोशिश की. आस-पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नाबालिग छात्रा की जान बचाई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
नैनीताल की नैनी झील में एक नाबालिग छात्रा ने नैनी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह झील से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. पुलिस ने छात्रा से आत्महत्या करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि बीच पिछले काफी समय से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है.