नैनीताल:अल्मोड़ा में 10 दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स करने आई ब्रिटिश महिला का रेलवे स्टेशन के पास से बैग चोरी हो गया. इस मामले की जानकारी महिला ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक ऑटो चालक से महिला का बैग बरामद किया है.
बता दें कि, ब्रिटिश महिला ट्रेन से सोमवार को हल्द्वानी पहुंची थी और ऑटो से टैक्सी स्टैंड तक गई. इस दौरान ऑटो चालक ब्रिटिश महिला का बैग लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी, जिसके बाद महिला अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गई. वनभूलपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बैग बरामद कर लिया और महिला को सुपुर्द कर दिया. महिला के बैग में कपड़े, नगदी, कैमरे और बेशकीमती सामान था.