उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी का बैग चोरी होते ही हरकत में आई पुलिस, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे - police found stolen bag

दिल्ली से मेडिटेशन कोर्स करने आई एक ब्रिटिश महिला का बैग नैनीताल से चोरी हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने एक ऑटो चालक से महिला का बैग बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया.

image.
ब्रिटिश महिला का चोरी हुआ बैग बरामद.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

नैनीताल:अल्मोड़ा में 10 दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स करने आई ब्रिटिश महिला का रेलवे स्टेशन के पास से बैग चोरी हो गया. इस मामले की जानकारी महिला ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक ऑटो चालक से महिला का बैग बरामद किया है.

बता दें कि, ब्रिटिश महिला ट्रेन से सोमवार को हल्द्वानी पहुंची थी और ऑटो से टैक्सी स्टैंड तक गई. इस दौरान ऑटो चालक ब्रिटिश महिला का बैग लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी, जिसके बाद महिला अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गई. वनभूलपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बैग बरामद कर लिया और महिला को सुपुर्द कर दिया. महिला के बैग में कपड़े, नगदी, कैमरे और बेशकीमती सामान था.

पढ़ें-मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

वनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से ऑटो चालक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने अल्मोड़ा जाकर महिला का बैग वापस कर दिया है. जिसके बाद महिला ने पुलिस का आभार जताया.

Last Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details